तंबाकू जागरुकता दिवस पर राजकीय महाविद्यालय महम में हुई पोस्टर प्रतियोगिता
डाक्टर जोन्टी व सुनील अहलावत ने विद्यार्थियों को बताए तंबाकू प्रयोग के दुष्प्रभाव
महम
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय में तंबाकू जागरुकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई तथा विद्यार्थियों को तंबाकू के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ प्राध्यापक एनएन यादव ने किया।
स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से डाक्टर जोन्टी तथा सुनील जाखड़ ने विद्यार्थियो को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से समझाया। विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार तंबाकू का प्रयोग शरीर को नुकसान पहुंचाता है। विद्यार्थियों से तंबाकू के प्रयोग से बचने का आह्वान भी किया गया। विद्यार्थियों को तंबाकू नियंत्रण के चलाई जा रही सरकारी योजनाआंे व कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कनिका अहलावत, दूसरे स्थान पर भारती तथा तीसरे स्थान पर मंजीत व हिमांशु रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अनिल चहल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews