महम में कोरोना के सक्रिय संक्रमित केवल आठ
तेजी से घट रहे हैं मामले
महम
एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि महम में बुधवार तक 749 मामले पाए गए हैं जिनमें से 741 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। अब कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या केवल 8 है। बुधवार को किए गए 11 रैपिड और 6 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं। कल किए टेस्टों के नतीजतन केवल 3 व्यक्ति ही संक्रमित मिले हैं। वहीं 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 10 लोगों को तथा 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के 70 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। महम क्षेत्र में अब तक 7029 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं मदीना में बुधवार तक 819 मामले पाए गए हैं जिनमें से 814 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या केवल 5 है। बुधवार को किए गए 5 रैपिड और 20 आरटीपीसीआर टेस्टों में से कोई भी संक्रमित नहीं मिला हैं। वहीं 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 10 लोगों को तथा 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के 88 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। यहां अब तक 9196 व्यक्तियों का कोरोना रोधी टीकाकरण किया गया है।
लाखनमाजरा में बुधवार तक 523 मामले पाए गए हैं जिनमें से 521 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या केवल 2 है। बुधवार को किए गए 52 रैपिड और 76 आरटीपीसीआर टेस्टों में से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला हैं। यहां अब तक 11272 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
एसडीएम ने बताया कि सरकार द्वारा महामारी अलर्ट.सुरक्षित हरियाणा के दृष्टिड्ढगत लॉकडाउन 14 जून सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दुकानों के आगे सडक़ पर अनाधिकृत अतिक्रमण वर्जित है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्घ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदार अपनी.अपनी दुकान में सामाजिक दूरी के नियमों के अनुसार ग्राहक की प्रविष्टिड्ढ करवाएंगे। दुकानदार प्रत्येक ग्राहक से डीलिंग के तुरंत बाद ग्राहक के बैठने के स्थान को सेनिटाइज करने के उपरांत दूसरे ग्राहक को उस स्थान पर बैठने की अनुमति देंगेे। रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र किसी को भी बाहर आने की अनुमति नहीं होगी।(विज्ञप्ति) 24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews