सांसद ने कहा पिछड़े वर्गों का रहूंगा हिमायती
24सी न्यूज़ , सुनील खान
महम में सेन समाज द्वारा सेन धर्मशाला में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मास्टर मानसिंह ने समारोह की अध्यक्षता की।
चौबीसी सेन समाज प्रधान राजा ने बताया एमपी रामचंद्र जांगड़ा ने सेन समाज को 11लाख रुपए देने की घोषणा की रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कोरोना काल के चलते कोई भी ग्रांट नहीं आ रही है ग्रांट आने पर सेन समाज को 11लाख रुपए दे दिए जाएंगेरामचंद्र जांगड़ा ने बताया जब मैं 25 साल का था तब से राजनीति में आ गया था उन्होंने बताया डॉक्टर मंगल सेन को अपना राजनैतिक गुरु मानता हूं उसी दौरान छात्र संघ की हड़ताल मे भी शामिल रहा
हड़ताल के दौरान मुझे जेल भेजा गया मैं एक महीना जेल में रहा और मैं बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का भी धन्यवाद करता हूं जो समय समय पर मेरा मार्ग दर्शन करते रहे
अवसर परराजा प्रधान ,अजीत अहलावत ,धर्मवीर खत्री , नेतराम बाज़वान, कंवल सिंह ,धर्मवीर बड़सी वाल ,वेद पांचाल, जस्सू नाई, साधुराम, मुकेश खत्री, व सेन समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे