श्रद्धा व विश्वास के साथ हो रहे हैं आयोजन
कर रहे हैं गोवर्धन पूजा
महम में भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह शुरु हो गए हैं। साथ ही मंदिरों में अन्नकूट भंडारों का आयोजन भी हो रहा है। श्रद्धालु श्रद्धा और विश्वास के साथ इन आयोजनों में भाग ले रहे हैं।दरबारी मंदिर, खारीकुई मंदिर, खांड की मंडी मंदिर तथा अन्य कुछ स्थानों पर ये भंडारे लगाए जा रहे हैं।
ये है मान्यता
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के कोप से गोकुल को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी ऊंगली पर उठाया था। गोकुलवासियों ने इसी खुशी में भगवान श्रीकृष्ण के सम्मान में 56 भोग भोजन व भंडारे का आयोजन किया था। अन्नकूट दीपावली के बाद मनाए जाने वाले त्यौहारों का हिस्सा है। दीवाली से अगले दिन तथा भैया दूज से पहले दिन बनाया जाता है। क्षेत्र के अनुसार मंदिरों में अलग-अलग व्यंजन बनाने की परंपरा है। महम में ज्यादातर मंदिरों में कढ़ी, चावल, पूरी व हलवा बनता है।