ई टेडरिंग का विरोध किया तथा चैपाल के निर्माण की मांग भी की
मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाए जाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया
सोमवार को हुई ग्रामीण सभा की बैठक
महम, 13 फरवरी
महम खंड के गांव मुरादपुर टेकना के ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके गांव में बीपीएल तथा प्लाट आवंटन के लिए सर्वें दोबारा होना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि ई टेडरिंग प्रणाली को भी वापिस लिया जाना चाहिए तथा उनके गांव की चैपाल का निर्माण भी शीघ्र होना चाहिए। सोमवार को ग्राम सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच काला टेकना ने की।
काला टेकना ने बताया कि ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मांग की है कि उनके गांव में बीपीएल सर्वे फिर से होना चाहिए। कई ऐसे गरीब ग्रामीणों के कार्ड काट दिए गए हैं या नहीं बने हैं जिनकी आर्थिक हालात बहुत कमजोर है। इस बारे में सरकार से मांग की गई है कि दोबारा सर्वे करवा कर न्यायसंगत ढ़ग से कार्ड बनाए जाने चाहिए। ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी को बढ़ाए जाने की भी मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि उनसे काम बेशक आठ घंटे ले लिया जाए, लेकिन उन्हें मजदूरी पूरी 600 रूपए मिलनी चाहिए।
ग्रामीणों का कहना है कि गरीबांे को दिए जाने वाले प्लाटों का आवंटन भी सही नहीं हुआ है। जरूरतमंदों को प्लाट नहीं मिले हैं। प्लाट आवंटन भी दोबारा होना चाहिए। साथ ही ग्रामीणों ने सर्वसम्माति से ई टेडरिंग का भी विरोध किया है। सरपंचों की वित्तीय शक्ति बढ़ाने की भी मांग की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव की चैपाल गत पांच वर्षों से तोड़ रखी है। इस चैपाल का निर्माण शीघ्र करवाया जाना चाहिए। चैपाल के बिना ग्रामीणांे को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच काला टेकना ने इस संबंध में ग्रामीणों के समक्ष प्रस्ताव रखे। ग्रामीणों ने प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया। सरपंच ने बताया कि ग्रामीण इन मांगांे के लिए आंदोलन के लिए भी तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो ग्रामीण चंडीगढ़ जाने को भी तैयार हैं। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews