विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए विभिन्न कार्यक्रम
महम, 13 फरवरी
गांव फरमाणा के आर्य सीसे स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह का आयोजन 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सौजन्य से हुआ। समारोह का शुभारंभ प्राचार्या निर्मला साहरण ने किया।
निर्मला साहरण ने इस अवसर पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से कहा कि वे आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार रहें। परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल तथा माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आगे का कैरिअर भी सोच समझकर अपनी योग्यता के अनुसार चुनें। निर्मला साहरण ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी संबंधित टिप्स भी दिए। उन्होंने इस विदाई समारोह के आयोजन के लिए 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की भी प्रशंसा की।
विदाई समारोह में 11वीं कक्षा की आंचल बेडवा व साक्षी पान्नू अपने वरिष्ठ सहपाठियों को तिलक लगाए। 12वीं कक्षा की ओर से अंशु पान्नू ने शिक्षकों को उपहार भेंट किए। विदाई समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। समारोह में उपस्थित अध्यापकों ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं मे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews