बलंभा के पास दादा दादा समाध वाला प्रवेश द्वार के पास हो चुके हैं कई हादसे
थाना प्रभारी ने दिया फिलहाल बे्रकर बनाने का आश्वासन
महम
नेशनल हाईव पर बलंभा के दादा समाधा वाला प्रवेश द्वार पर हुए हादसे में एक लगभग 55 वर्षीय ग्रामीण रोहताश पुत्र जिले सिंह की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। ग्रामीणों की मांग थी कि हाइवे पर यहां पुल या अंडर पास बनाया जाए। इस स्थान पर लगातार हादसे हो रहे हैं।
बुधवार को सुबह ग्रामीण रोहताश अपनी बाइक पर हाईवे क्रास कर रहा था। एक तेल के कैंटर नम्बर एचआर-15बी-8003 ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। रोहताश की मौक पर ही मौत हो गई। मृतक रोहताश के भाई जयभगवान का कहना है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार है।
ग्रामीणों ने की पुल बनाने की मांग
ग्रामीणों ने रोहताश के शव को एक लगभग एक घंटे तक हाइवे पर जाम लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि वे लगातार मांग कर रहे हैं कि इस स्थान पर पुल या अंडर पास का निर्माण किया जाए। ताकि यहां होेने वाले हादसों को रोका जा सके। लेकिन उनकी इस संमस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गांव के खेतों का रास्ता है
हाईवे के निर्माण के समय से ही यह चूक दिख रही है। यहां से गांव बलंभा के खेतों का रास्ता है। गांव बलंभा एक धार्मिक स्थल दादा मन्नीवाला भी इधर है। हाईवे से गांव की ओर जाने वाला एक प्रवेश मार्ग भी यहीं से है। हाईवे पर यहां वाहनों की स्पीड़ तेज होती है। जिससे अक्सर हादसे हो रहे हैं।
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस स्थान पर फिलहाल ब्रेकर बनवा दिया जाएगा। इसके लिए उनके संबंधित अधिकारियों से बात हो चुकी हैं। उसके बाद यहां से पुल आदि बनाने की प्रक्रिया शुरु करवाने के लिए भी के लिए भी वे अपनी तरफ प्रयास करेंगे। 24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews