महम पुलिस को दी शिकायत

महम
गांव निंदाना के एक व्यक्ति को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में महम पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायतकर्ता राजेेश पुत्र रामकुमार ने आरोप लगाया है कि फोनकर्ता ने उसे 35 लाख रूपए अपने ठेके के पार्टनर को देने के लिए कहा है।
राजेश का कहना है कि वह शराब के ठेके में हिस्सेदारी का काम करता है। वह जिस ठेके का हिस्सेदार है वह गांव निंदाना के ही अमित पुत्र बलराज के नाम पर है। अमित के साथ उसे कुछ पैसों का हिसाब करना था।
उसके पास एक फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को संजय मकड़ौली बताया तथा कहा कि वह एक गैंग से जुड़ा हुआ है। फोनकर्ता ने उसे उसके पार्टनर अमित को 35 लाख रूपए देने के लिए कहा है। ऐसा नहंी करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। राजेश ने पुलिस को दरखास्त देकर उसके तथा उसके परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। महम पुलिस ने इस संबंध में अमित तथा संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।(एफआईआर)

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *