महम की महाजनान धर्मशाला में लगाया गया वैक्सीन कैंप
महम
वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता बढ़ने लगी हैं। नागरिक वैक्सीनेशन को अपने अनुष्ठानों के साथ भी जोड़ने लगे हैं। महम में जय दुर्गे क्लब के संचालक समाजसेवी अजय सिंगला ने नई पहल की है। अजय सिंगला ने अपने पौत्र वियांश के जन्मोत्सव पर महम की महजान धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। इस शिविर में 462 वैक्सीन डोल लगाई गई।
महम के सामान्य अस्तपाल के सौजन्य से लगाए गए इस कैंप का शुभारंभ वियांष की माता नेहा सिंगला ने वैक्सीनेशन की अपनी दूसरी डोज लगवा कर किया।
नेहा ने कहा कि वर्तमान समय की जरुरत है कि हम हर अच्छे कार्य को वैक्सीनेशन के साथ जोड़े। वैक्सीशन ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के षिविरों से आम नागरिक सीधा जुड़ेगा तथा वैक्सीन के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। नेहा सिंगला ने उनकी जानकार महिलाओं को शिविर में लाकर वैक्सीनेशन करवाया तथा कहा कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन के बिना नहीं रहना चाहिए।
वैक्सीनेशन टीम के प्रभारी कुलदीप ने भी कहा कि वैक्सीनेषन लगवाने की दिशा में यह एक शानदार प्रयास है। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews