कई दिन से बलंभा के वाहनों को मदीना टोल प्लाजा पर फ्री करने की मांग कर रहे थे ग्रामीण
महम
बलंभा के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। अब बलंभा के वाहनों को मदीना टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा। बलंभा के वाहनों को मदीना के टोल पर फ्री कर दिया गया है। इस प्रयास में महम के एसडीएम प्रदीप अहलावत की सकारात्मक भूमिका के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को उन्हें सम्मानित किया।
बलंभा तपा प्रधान भीम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को गांव के गणमान्य व्यक्ति एसडीएम से मिले। उनके वाहनों का टोल फ्री किए जाने पर एसडीएम की भूमिका की प्रशंसा की गई। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल में प्रधान सुरेंद्र पंवार, संजय राठी, काला बलंभा व मास्टर सुरेश कुमार आदि शामिल रहे।
कई दिन से कर रहे थे मांग
बलंभा के ग्रामीण उनके गांव के वाहनों को मदीना टोल पर फ्री करने के लिए कई दिन से मांग कर रहे थे। इस संबंध में गांव की पंचायतें भी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि तकनीकी रुप से उनके गांव की सीमा की मदीना टोल से मात्र एक किलोमीटर दूरी है। उनके खेतों के रास्ते मदीना टोल से होकर जाते हैं। उनके गांव के वाहनों को टोल फ्री किया जाना चाहिए। आखिर ग्रामीणों की मांग पूरी हो गई। (विज्ञप्ति) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews