आप नेता विकास नहरा कर रहे हैं सभा का आयोजन
महम, 31 दिसंबर
आप नेता विकास नहरा एक जनवरी को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस दिन विकास नहरा महम चौबीसी के गांव सैमाण में जनसभा का आयोजन कर रहे हैं।
विकास नहरा ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। आम आदमी पार्टी ने भाजपा की वादाखिलाफी के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। बेरोजगारी की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। शिक्षा और रोजगार के अभाव में युवा अपराध तथा नशे कुचक्र में फसते जा रहे हैं। युवाओं की पीड़ा को समझते हुए ही महम आम आदमी पार्टी युवाओं के सम्मान में अभियान चलाएगी।
नहरा ने बताया कि बेरोजगार दिवस जनसभा एक जनवरी को गांव सैमाण में धर्मशाला मैदान पुट्ठी रोड पर सुबह 10 बजे से होगी। जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews