गांव मोखरा के ग्रामीण को बनाया धोखाधड़ी का शिकार

महम, 31दिसंबर
महम चौबीसी के गांव मोखरा के एक ग्रामीण को एक शातिर ठग ने धोखाधड़ी का शिकार बना लिया। शातिर ठग ने ग्रामीण के पड़ोसी का भांजा बनकर रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।
मोखरा निवासी महीपाल ने बहुअकबरपुर थाने में दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पास संजय शर्मा नाम से एक फ़ोन आया। फोनकर्ता ने अपने आपको उसके एक पड़ोसी का भांजा बताया तथा 40 हजार रुपए की मांग की। पड़ोसी के अच्छे बर्ताव को देखते हुए उसने फोनकर्ता के द्वारा दिए गए खाते में अपने बैंक खाते से दो बार 7400 रुपए तथा 11000 रुपए डाल दिए।
उसके बाद 20 हजार रुपए महीपाल ने सीएससी केंद्र पर जाकर अपने दूसरे खाते से फोनकर्ता द्वारा दिए खाते में डाल दिए। उसके बाद भी उसके खाते से 10,834 रुपएए 10,200 रुपए तथा 10,384 रुपए निकाल लिए गए। इस प्रकार उसके साथ 69 हजार 368 रुपए धोखाधड़ी हो गई।
महीपाल ने पुलिस को वह फोन भी उपलब्ध करवा दिया जिससे उसके पास फोन आया था। पुलिस को वह खाता न. भी उपलब्ध करवा दिया गयाए जिसमे पैसा ट्रांसफर किया गया था।
पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। (एफआईआर)

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *