गांव खरक जाटान का मामला
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव खरक जाटान के एक खेत से पानी की दो मोटर चोरी हो गई। किसान ईश्वर पुत्र श्योरण ने इस संबंध में लाखनमाजरा पुलिस को शिकायत दी है।
ईश्वर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने सुबह खेत में जाकर देखा तो खेत से दो पानी की मोटर गायब थी। इनमें एक सोलर सिस्टम की तीन हार्सपासर की मोटर थी। जबकि दूसरी सामान्य बिजली की मोटर थी जो दो हार्स पावर की थी।
लाखनमाजरा पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। (एफआईआर)