छुट्टियों के दौरान हुई चोरी
महम, 24 जनवरी
राजकीय माॅडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल सैमाण चुगी महम के एजुसेट कक्ष में चोरी हो गई। स्कूल की हैड टीचर सावित्री ने इस संबंध में महम पुलिस को शिकायत दी है।
हैड टीचर ने बताया कि वे स्कूल गए तो स्कूल के एजुसेट कक्ष का पश्चिम दिशा का दरवाजा टूटा हुआ था। पाया गया कि स्कूल के एजुसेट की दो बैटरी, एजुसेट का यूपीएस, एजुसेट का माॅडम और सेटअप बाॅक्स, एजुसेट रिमोट कन्ट्रोल तथा अन्य सामान तथा एक गैस सिलेंडर चोरी हो गया। हैड टीचर का कहना है कि यह चोरी स्कूल में छुट्टियों के दौरान हुई है।
महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)