जिला रैडक्रास से अधिकृत प्रवक्ता कर्मबीर ने विद्यार्थियों सिखाए प्राथमिक सहायता के गुर
महम, 24 मार्च
जिला रैडक्रास के अधिकृत प्रवक्ता कर्मबीर सिंह ने कहा है कि यदि सही समय पर सही प्राथमिक सहायत मिल जाए तो घायल का जीवन बचाया जा सकता है। हर व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में उपयुक्त जानकारी होनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर घायल की सहायता की जा सके। महम के कर्मबीर सिंह ने गांव गढवाली खेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को गृह उपचार तथा प्राथमिक चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र गौड भी उपस्थित रहे।
अधिवक्ता कर्मबीर ने विद्यार्थियों को बताया कि बहुत से घायल केवल इस कारण दम तोड़ देते हैं कि उन्हें समय पर प्राथमिक चिकित्सा नहीं मिलती। उन्होंने इस संबंध में विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारियां दी। उन्होंने सांप के काटे, हड्डी के टूटने, रक्त बहने, मूर्छित होने, डूबते हुए, फांसी पर लटक जाने तथा सदमें में होने के आदि की प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विद्यार्थियों को विशेष रूप से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में प्रैक्टिकल जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में भी बताया कि घायलों को किस प्रकार के घायल को किस प्रकार डाक्टर के पास पहुंचाया जाए।
प्राचार्य जितेंद्र गौड ने कहा कि कर्मबीर सिंह द्वारा दी गई जानकारियां विद्यार्थियों के लिए अति उपयोगी साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण लेना चाहिए। इस अवसर पर अशोक कुमार, श्रीनिवास, नीलम रानी, मोनिका, मनीषा, मुकेश, नीलम रानी सहित विद्यालय का समूचा स्टाफ भी उपस्थित रहा। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews