बहुजमालपुर आगंनगाड़ी केंद्र में हुई चोरी की वारदात
महम
बहुअकबरपुर थाना क्षेत्र के गांव बहुजमालपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी हो गई। चोर केंद्र से रेगूलेटर सहित एक सिलेंडर, बैटरी और 50 किलोग्राम आटा ले गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पत्नी धर्मेंद्र ने पुलिस का दी शिकायत में कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र ठीक से बंद करके गई थी। छह जनवरी की सुबह केंद्र पर आई तो चोरी हुई मिली।
चोरों ने केंद्र के ताले तोड़ लिए तथा टूटे तालों को भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
अजायब में ठेके के कारिन्दों के साथ मारपीट
गांव अजायब स्थित एक शराब के ठेके पर कारिन्दांे के साथ तीन युवकों ने मारपीट की है। कारिन्दे सत्यवान पुत्र बेगराज निवासी गांव पिलाना जिला रोहतक के बयान पर महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह एक अन्य कारिंदे मंजीत पुत्र अधेध निवासी पहाड़ीपुर जिला झज्जर के साथ ठेके पर था।
बुधवार की देरशाम लगभग नौ बजे ठेके पर तीन युवक आए। इन्होंने शराब की बोतल मांगी। जब उनसे पैसे मांगे गए तो वे जबरदस्ती ठेके के अंदर घुस आएं। युवकों ने उनकी डंडो से पिटाई भी की। साथ जी जान से मारने की धमकी भी दी।
सत्यवान का कहना है कि इनमें से दो युवक गांव अजायब के ही संदीप पुत्र रणबीर सिंह तथा देवेंद्र पुत्र सुरेश थे। जबकि तीसरे का नाम श्रीभगवान लिया जा रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews