महम में बढ़ने लगी स्कूलों में चोरी की वारदात
महम, 24 नवंबर
क्षेत्र में चोरी की वारदातों में वृद्धि होने लगी है। गंगानगर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में चोरी के बाद अब गांव सीसर खास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने पूरी तसल्ली से स्कूल में हाथ साफ किए हैं। प्राचार्या तथा लिपिक कार्यालयों के अतिरिक्त अन्य कमरों के ताले भी टूटे पाए गए। स्कूल की प्राचार्या प्रभा सिवाच ने इस संबंध में महम पुलिस को शिकायत दी है।
प्राचार्या ने अपनी शिकायत में बताया है कि छुट्टी होने के बाद स्कूल का स्टाफ स्कूल का ताला बंद करने के बाद चला गया था। सुबह आकर देखा तो स्कूल में प्राचार्या कक्ष तथा अन्य कमरों के ताले टूटे मिले।
प्राचार्या कार्यालय से डीवीआर सीसीटीवी तथा एक सीपीयू व दराज में रखी विद्यालय के अन्य कमरों की चाबियां गायब मिली। लिपिक कार्यालय से दो मोनिटर, दो सीपीयू, दो वाईफाई चीप, एक प्रिंटर, एक इन्वर्टर तथा दो बैटरी चोरी हुए पाए गए। अन्य कमरों के भी ताले टूटे पाए गए।
पुलिस ने प्राचार्या की शिकायत पर अज्ञात चोरांे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews