लाखनमाजरा तथा बहुअकबरपुर थानों में मामले दर्ज
महम
चोरी की वारदात कम होने की बजाय बढ़ रही हैं। गांव बैंसी से गांव निंदाना के युवक की बाइक चुरा ली। जबकि गांव बहुअकबरपुर में दो खेतों में बने कोठड़ों से काफी सामान चोरी हो गया।
गांव निंदाना के सुनील पुत्र नफे सिंह ने लाखनमाजरा पुलिस को शिकायत दी है कि वह गांव बैंसी में घर का सामान लेने गया था। उसने अपनी बाइक नम्बर एचआर-12एस-2886 बैंसी बस स्टैंड पर शिव मंदिर के पास खड़ी की थी। सुनील ने पहले अपनी बाइक को अपने स्तर पर तलाश किया। नहीं मिली तो इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। लाखनमाजरा पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई आरंभ कर दी है।
दो खेतों में हुई एक साथ चोरी
गांव बहुअकबरपुर के दो खेतों में एक साथ चोरी हुई है। बहुअकबरपुर के संजय पुत्र राममेहर सिंह ने बहुअकबरपुर पुलिस को शिकायत दी है कि उसके खेत में बने कोठडे़ से एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा, एक इन्वर्टर, एक बैटरी, एक सोलर प्लेट, एक होंडा कम्पनी का छोटा इंजन तथा एक हुक्का चोरी हो गया।
इसी रात पड़ोसी प्रदीप पुत्र रामचंद्र के खेत से एक स्प्रे मशीन तथा एक कस्सी भी चोरी हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews