गौचारण के लिए जमीन हो,गौ हत्या बंद हो व गौ माता के प्रतिदिन चारा के लिए मिले पैसा
महम
‘गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए! गांव, शहर कस्बों में गौचारण के लिए जमीन हो,गौ हत्या बंद हो व गौ माता के प्रतिदिन चारा के लिए पैसा मिले।’
इन मांगों को लेकर महम के ऐतिहासिक चबूतरे से शनिवार को एक गौ भक्त द्वारा दिल्ली के लिए पैदल यात्रा शुरू की गई । यह यात्रा चार दिन में संसद भवन तक पहुंचेगी। इस यात्रा का नेतृत्व गौभक्त सीसर खास निवासी रमेश उर्फ मेहशा कर रहे हैं। मेहशा का कहना है कि वे जब तक सरकार से मांग करते रहेंगे तब तक की सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती। इस यात्रा में सैंकड़ों गौभक्त शामिल हैं।
आर्य समाज के सहयोगियों ने इस अभियान की सफलता के लिए हवन यज्ञ किया। यज्ञ में मेहशा मुख्य यजमान रहे। उन्होंने उपस्थित सहयोगियों से इस यात्रा को शांतिपूर्वक व अनुशासन में रहकर सफल बनाने के लिए अपील की। गौभक्तों को जलपान विनोद गोयल ने करवाया।
यात्रा चार दिन तक चलेगी। पहला पडाव शनिवार को रोहतक में ,दूसरा पडाव रविवार को सांपला में ,तीसरा पडाव सोमवार को बहादुरगढ तथा चौथे दिन मंगलवार को संसद भवन के सामने पहुंचा जाएगा। जहां पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews