मोटरसाइकिल को छोटा हाथी ने मारी टक्कर
महम
नेशनल हाईवे पर मदीना के पास एक हादसे में महम के वार्ड नौ निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक वजीर उर्फ सोनू पुत्र जगवीर सिंह एक अन्य युवक महम के ही वार्ड तीन निवासी सुरेश पुत्र भगवान दास के साथ रोहतक से महम आ रहा था।
इस संबंध में मृतक वजीर के भाई नसीब के बयान पर बहुअकबरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। नसीब ने अपने बयान में कहा है कि उसका भाई वजीर तथा सुरेश मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-15बी-9007 से रोहतक से महम आ रहे थे। रास्ते में मदीना बाईपास पुल के पास एक छोटा हाथी नम्बर एचआर-39ई-6268 ने उनके मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सूचना मिलने पर वजीर को सीएचसी मदीना ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम के महम में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews