गांव फरमाणा में कर रहे हैं समाजसेवा के कार्य
महम, 20 नवंबर
गांव फरमाणा के समाजसेवी महाबीर सिंह ने कहा कि समाजसेवा के कार्य जीवन पर्यन्त जारी रहेंगे। समाजसेवा के कार्यों का चुनावी राजनीति से कोई संबंध नहीं है। वे अपने गांव में शिक्षा, खेल, स्वस्थ्य तथा संस्कृति के लिए कार्य करने के लिए आए हैं। ये कार्य जारी रहेंगे।
महाबीर सिंह ने कहा कि चुनावों में हार-जीत चलती रहती है। सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके गांव का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सभी प्रत्याशियों ने जनादेश का सम्मान किया। गांव ने जो जनादेश दिया वे उसके साथ हैं। गांव की भलाई के लिए गांव की नवनिर्वाचित सरंपच के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित सरंपच गांव की भावनाओं पर खरा उतरेंगी।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे स्वयं ग्रामीणों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। ग्रामीण निःसंकोच उन्हें किसी भी समय उनसे संबंधित कार्य के लिए आदेश दे सकते हैं। उन्होंने बेटियों के खेल के लिए जो नर्सरी आरंभ की है वो जारी रहेगी तथा इसे और ज्यादा मजबूत किया गया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ कई ग्रामीण भी मौजूद थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews