बाली वध व रावण-अंगद संवाद का भी हुआ मंचन
महम
महम की रामलीलाएं अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही हैं। मंगलवार की रात्रि को रामलीलाओं में श्रीराम व सुग्रीव की मित्रता से आरंभ होकर राम-रावण युद्ध के आरंभ होने तक की लीला चली। बुधवार की रात्रि को दशहरे के दिन रावण वध का मंचन होगा।
आदर्श रामलीला में राम-सुग्रीव की मित्रता के साथ ही बाली वध का मंचन हुआ। तदुपरांत हनुमान, माता सीता से मिलने अशोक वाटिका पहुंच जाते हैं और अशोक वाटिका को उजाड़ कर रावण को काफी क्षति पहुंचाते हैं। उसके बाद लंका दहन का मंचन भी अत्यंत शानदार हुआ।
मंगलवार की रात्रि का सबसे मोहक दृश्य रावण-अंगद संवाद रहा। श्रीराम ने युद्ध टालने का अंतिम प्रयास किया और अंगद को दूत बनाकर रावण के पास भेजा। रावण अहंकारवश अंगद के समझाने से नहीं माने। अंगद का रावण दरबार में पाव जमाने की लीला मंचन भी दर्शनीय रहा।
आदर्श रामलीला में मंगलवार की रात्रि को फीते की रस्म शुभम गुप्ता देव पैट्रोल पंप वाले ने अदा की। राम की भूमिका ललित गोयल, लक्ष्मण की विक्की गोयल, सीता की आशु गोयल, हुनमान की विकास गुप्ता, सुग्रीव की दीप गोयल, बाली की संजू सैनी, अंगद की जोगेंद्र गोयत तथा रावण की भूमिका अनीत देवाल ने निभाई। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews