वर्ल्ड कबड्डी कप कनाड़ा-2022 के बैस्ट कैचर चुने गए हैं शीलू बल्हारा
महम
महम के विधायक बलराज कुन्डू ने कबड्डी खिलाड़ी शीलू बल्हारा को नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया। बुधवार को शीलू के सम्मान में गांव बहुअकबरपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। शीलू को वर्ल्ड कबड्डी कप कनाड़ा-2022 में बेस्ट कैचर चुना गया है। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि हमारे गांवों की मिट्टी से निकला यह नौजवान हमारे गांव व समूचे प्रदेश का नाम विश्व में चमका रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हमारे गांवों बच्चे हर क्षेत्र में राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक शीलू बल्हारा के के कोच बिट्टू पहलवान तथा अखाड़ा संचालक मास्टर रविन्द्र को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व शीलू को शोभायात्रा के साथ गांव में लाया गया। ग्रामीणों अपने लाडले खिलाड़ी का फूल तथा नोटों की मालाओं से स्वागत किया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews