राजीव गांधी तापीय बिजली परियोजना हरियाणा के किस जिले में स्थापित की गई है?
1. राजीव गांधी तापीय बिजली परियोजना हरियाणा के किस जिले में स्थापित की गई है?
(a) हिसार
(b) झज्जर
(c) पंचकुला
(d) सोनीपत
2 निम्न से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग हरियाणा से गुजरता है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग न.एक
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग न.दो
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग न. नौ
(d) तीनों गुजरते हैं
3. क्वाण्टम के सिद्धांत के जनक कौन हैं?
(a) जोन डाल्टन
(b) एडीसन
(c) मार्काेनी
(d) मैक्स प्लांक
4. भारतीय राष्ट्रीय अनुसंधान समिति का गठन कब किया गया?
(a) 1962 ई. में
(b) 1975 ई. में
(c) 1980 ई. में
(d) 1968 ई. में
5. विश्व प्रसिद्ध समाचार पत्र दा टाइम्स कहां से निकलता है?
(a) लंदन
(b) न्यूयार्क
(c) मास्को
(d) दिल्ली
Answer key- 1. (a), 2. (d), 3. (d), 4. (a), 5.(a)
Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
प्रतिदिन हर सुबह सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न जानने के लिए डाऊनलोड करें 24c न्यूज ऐप
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews