बहुअकबरपुर स्थित ढ़ाबे पर हुई वारदात, पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
गांव बहुअकबरपुर स्थित एक ढ़ाबे पर चोरी की वारदात हुई है। चोर ढ़ाबे से बैटरी, इन्वर्टर, सोलर प्लेट व सिलंेडर सहित काफी सामान चुरा ले गए। ढ़ाबा गत 15 दिनों से बंद था। ढ़ाबा मालिक बहुअकबरपुर निवासी सुधीर पुत्र देवंेद्र ने इस संबंध में बहुअकबरपुर थाना पुलिस को शिकायत दी है।
सुधीर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका गांव बहुअकबरपुर में लाहली चौक पर ढ़ाबा है। ढ़ाबा गत 15 दिनों से बंद था। बुधवार की सुबह उसने जाकर देखा तो पाया कि ढ़ाबे से दो बैटरी, एक इन्वर्टर, दो सोलर प्लेट, एक सिलेंडर, दो चूल्हे भट्ठी, एक समर्सीबल मोटर, एक पानी की मोटर, एक कटर, एक छोटा सिलेंडर, एक चारजिंग बैटरी, सिगरेट की पैकेट तथा एक बुफर चोरी हुआ पाया गया।
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews