गांव की मिट्टी और जल से सिंचेंगे किसान आंदोलन को
बलंभा से गंया युवाओं का जत्था मिट्टी जल की कावड़ के साथ पहुंचा टिकरी बाॅर्डर
महम
किसान आंदोलन के नए नए रंग जारी हैं। महम के बलंभा गांव से युवाओं का एक जत्था गांव की मिट्टी और जल की कावड़ लेकर टिकरी बाॅर्डर पहुंचा है। युवा किसानों का कहना है कि अपने गांव के मिट्टी और जल से सींच कर किसान आंदोलन को और अधिक मजबूती देंगे। इस युवाओं का कहना है कि दिल्ली के चारों ओर से आंदोलनरत किसानों के लिए कावड़ लेकर पहुंच रहे हैं। इन्होंने घोषणा कि है कि जब कि किसान आंदोलन की जीत नहीं होगी। तब तक वे लगातार आंदोलन में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे। टिकरी बाॅर्डर पर इन युवाओं का स्वागत किया गया। इस दल में मोहित पंवार, प्रदीप राठी, लाला राठी, श्याम लाल सांगवान, अनिल अहलावत, अमित राठी व मोनू पंवार आदि शामिल हैं।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews