अधिकारियों को दिए जलनिकासी के निर्देश
महम
रंगदारी मांगे जाने से पीड़ित दुकानदार पवन कुमार उर्फ पौनी से भी मिले विधायक महम
लौटती मानसून ने महम हलके में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। अधिकतर गांवों के खेतों में पानी जमा हो गया है। फसलें नष्ट हो गई हैं। कुछ गांवों में तो गलियों में भी पानी जमा हो गया है। लगातार बिगड़ रही स्थिति के बीच महम के विधायक बलराज कुन्डू ने शनिवार को गांव बलंभा, भैणीसुरजन, भैणीमातो,फरमाणा बादशाहपुर तथा बेडवा गांवों का दौरा किया। किसानों व ग्रामीणों से बात की तथा अधिकारियों को पानी निकासी की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि वर्तमान फसल तो नष्ट हो ही चुकी है। हालात ये हो गए हैं कि समय पर पानी नहीं निकला तो अगली फसल की बुआई भी नहीं हो पाएगी। खेतों से पानी की निकासी करना तुरंत आवश्यक है। विधायक ने पैदल तथा ट्रैक्टर पर गांवों के दौरे किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्तर पर तुरंत प्रयास तेज करें। वे इस संबंध में सीएम, डिप्टी सीएम तथा कृषि मंत्री को पत्र लिख चुके हैं। आगे भी वे इस संबंध में बात करेंगे।
भैणीसुरजन की गलियों में जमा है पानी
गांव भैणीसुरजन की तो गलियों में ही पानी जमा हो गया है। लगातार पानी जमा रहने से बीमारियां फैलने लगी हैं। बुखार का प्रकोप पहले से ही गांवों में छाया हुआ है। ग्रामीणों ने कहा है कि गलियों से पानी की निकासी तुरंत की जानी चाहिए। कुछ घरों तक में पानी भर गया है।
हार्डवेयर दुकानदार पवन उर्फ पौनी से मिले विधायक
विधायक बलराज कुन्डू हार्डवेयर दुकानदार पवन कुमार उर्फ पौनी से भी मिले। उन्होंने पवन कुमार को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि वे डरे नहीं, निडर होकर अपना काम करें। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews