सगी बहनें हैं पदक विजेता छात्राएं
दा रॉयल सहीराम स्कूल की छात्राओं तनीषा तथा पारूल ने रोहतक में संपन्न हुई कुंफू कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते हैं। तनीषा तथा पारूल दोनों सगी बहनें हैं। छटी की कक्षा की पारूल पुत्री ऋषिपाल ने स्वर्ण तथा पारूल की बड़ी बहन 8वीं कक्षा की तनीषा ने रजत पदक प्राप्त किया।
पदक जीतने के बाद स्कूल परिसर में पहुंची तनीषा तथा पायल का स्कूल के निदेशक डा. प्रदीप भारद्वाज, प्राचार्या शीला दुहन व वीरेंद्र बामल ने स्वागत किया तथा उन्हें पुरस्कृत किया।
डा. भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि आज हर क्षेत्र में लड़कियां अपना दबदबा कायम कर रही हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों को खिलाओ के नारे को भी चरितार्थ किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये बेटियां भविष्य में राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित रहा। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews