किसान को किया गया पीजीआई रैफर

महम
नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में एक निजी बस ने एक बैल बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में किसान व बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। बलंभा निवासी किसान को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है।
घायल किसान के चचेरे भाई बलंभा निवासी रणबीर पुत्र हवा सिंह के बयान पर इस संबंध में महम थाने में मामला दर्ज किया गया है। रणबीर ने कहा है कि उसका चचेरा भाई प्रवीण अपने खेतांे से चारा लेकर बैल बुग्गी में गांव की ओर आ रहा था।
इंडियन ऑयल पंप के पास हाईवे नम्बर नौ पर एक निजी बस सरकारी बस से आगे निकलने का प्रयास कर रही थी। निजी बस का चालक बस को तेज गति से तथा लापरवाही से चला रहा था। निजी बस नम्बर एचआर-46डी- 5553 ने प्रवीण की बैल बग्गी को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रवीण तथा बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। बग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रवीण को इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया है। पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है। (एफआईआर)

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *