कहा उनका आशीर्वाद व समर्थन मीना के साथ है
महम
महम नगरपालिका चुनावों में राजनीतिक तथा सामाजिक व्यक्तित्वों की भागीदारी बढ़ने लगी है। पूर्व मंे महम विधानसभा का चुनाव लड़ चुके तथा वर्तमान में भाजपा के नेता तथा सैमाण मंदिर के गद्दी नशीन महात्मा महंत सतीश दास ने प्रधान पद की प्रत्याशी मीना वाल्मीकि का खुला समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे मीना के साथ हैं।महंत सतीश दास के समर्थन मीना समर्थक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। महम में मंदिर के अनुयायियों की संख्या काफी है।
सतीश दास रविवार को मीना वाल्मीकि के कार्यालय पहुंचे तथा वहां मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि वे मीना भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी के नाम पर नहीं लड़ा जा रहा। यह भाईचारे का चुनाव है, लेकिन वे जिन लक्ष्यांे को लेकर चुनाव में दावेदारी कर रही हैं, उन लक्ष्यों को लेकर वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि मीना उनकी उम्मीदों पर खरी है और हर दृष्टि से उनके साथ है। महंत सतीश दास ने साफ तौर मीना के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि मीना वाल्मीकि शहर में स्वयं में एक जाना पहचाना चेहरा है।
कौन हैं महंत सतीश दास
महंत सतीश दास सैमाण मंदिर के गद्दीनशीन महात्मा हैं। वे महम से इनेलो पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय उन्हें 30 हजार से अधिक से मत मिले थे। हालांकि उनका नम्बर तीसरा था, लेकिन जीतने वाले प्रत्याशी से ज्यादा पीछे नहीं थे। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि वे राजनीतिक की बजाय समाजिक गतिविधियांे में ज्यादा सक्रिय देखे जाते हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews