पति के बयान पर महम पुलिस थाने में किया गया मामला दर्ज
उत्तराखंड की लड़की के साथ हुई थी बलंभा के युवक की शादी
महम
बलंभा में एक दुल्हन परिवार को नशे की गोलियां खिलाकर जेवर व नकदी लेकर फरार होना चाहती थी। पति की होश्यिारी से वारदात का वारदात होने से पूर्व पर्दाफाश हो गया। इस संबंध मंे गांव बलंभा के विकास पुत्र बिजेंद्र ने पुलिस को दरखास्त दी है।
विकास कहना है कि उसकी शादी उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के गांव की एक लड़की के साथ हुई थी। विकास का कहना है कि उसकी पत्नी जिस फोन से अपने घर वालांे से बात करती थी। उस फोन में रिकार्डिंग होती थी। काॅल रिकार्डिंग से पता चला कि उसकी पत्नी अपने भाई तथा उसके भाई के दोस्त के साथ मिलकर घर से फरार होने की साजिश कर रही हैं।
विकास का कहना है कि घर वालों को नशे की गालियां खिलाकर नकदी व जेवरात ठगकर भागना चाहती है। उसकी पत्नी का भाई व दोस्त उसके घर आए तो शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से नशे की गालियां मिली।
विकास ने ये गोलियां पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने इस संबंध मंे मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।(अपराध)