Home जीवनमंत्र साधु के शब्दों का क्या अर्थ था? आज का जीवनमंत्र 24c

साधु के शब्दों का क्या अर्थ था? आज का जीवनमंत्र 24c

जो चाहोगे वो पाओगे

एक साधु महात्मा थे वह हर रोज नदी किनारे एक घाट पर बैठकर चिल्लाया करते थे कि “जो चाहोगे वो पाओगे”, “जो चाहोगे वो पाओगे”, “जो चाहोगे वो पाओगे”! जो व्यक्ति वहां से गुजरता था वह साधु महात्मा को पागल समझता था और उनकी बात पर ध्यान नहीं देता था। 

एक दिन हमेशा की तरह साधु महात्मा चिल्ला रहे थे  “जो चाहोगे वो पाओगे” एक युवक वहाँ से गुजर रहा था , उसने उन साधु की आवाज सुनी और उनके पास चला गया।

उसने साधु महात्मा से पूछा, “महाराज आप बोल रहे हैं कि ‘जो चाहोगे वो पाओगे’ तो क्या आप मुझको वो दे सकते हो जो मैं जो चाहता हूँ?”

साधु महात्मा ने उसकी बात को सुना और कहा, “हाँ यह सच है बेटा! तू जो कुछ भी चाहता है मैं उसे जरुर दूंगा, बस तुझे मेरी बात माननी होगी। लेकिन सबसे पहले मुझे यह बताओ कि तुम्हे आखिर  क्या चाहते हो?”

युवक ने उत्तर दिया, “महाराज मेरी एक ही ख्वाहिश है मैं बहुत अमीर बनना चाहता हूँ! मैं हीरे मोती का बड़ा व्यापारी बनना चाहता हूँ।”

युवक की तत्परता देख साधु महात्मा बोले, “कोई बात नही तुम्हारी इच्छा जरूर पूरी होगी। मैं तुम्हे एक हीरा और एक मोती देता हूँ, उससे तुम जितने भी हीरे मोती बनाना चाहोगे बना पाओगे !”

इतना कहने के बाद ही साधु महात्मा ने अपना हाथ उन युवक की हथेली पर रखते हुए कहा, “पुत्र! मैं तुम्हे दुनिया का सबसे अनमोल हीरा दे रहा हूं, लोग इसे ‘समय’ कहते हैं, इसे मज़बूती  से अपनी मुट्ठी में पकड़ लो और इसे कभी मत गंवाना, तुम इससे जितने चाहो उतने हीरे बना सकते हो

युवक कुछ सोच में पड़ गया तभी साधु महात्मा उनकी दूसरी हथेली को पकड़ते हुए बोले, “बेटा, यह लो, यह है दुनिया का दूसरा सबसे कीमती मोती जिसे लोग ‘धैर्य’ कहते हैं। जब कभी समय देने के बावजूद भी तुम्हें परिणाम ना दिखाई दे तो इस दूसरे कीमती मोती का प्रयोग कर लेना, हमेशा याद रखना जिसके पास धैर्य नाम का यह मोती है, वह दुनिया में कुछ भी प्राप्त कर सकता है।”

वो व्यक्ति साधु महात्मा की बातों पर गम्भीरता से विचार करता है और बहुत बड़ी सीख प्राप्त करता है- समय और धैर्य दो सबसे बड़े अनमोल रत्न हैं। मन ही मन युवक निश्चय कर लेता है कि आज से वह कभी अपना समय बर्वाद नहीं करेगा और हमेशा धैर्य से काम लेगा। 

वहां से जाने के बाद युवक हीरों के एक बहुत बड़े व्यापारी के यहाँ नौकरी करता है समय का पूरा उपयोग कर काम सीखता है और अपनी  मेहनत और धैर्य से  ईमानदारी के बल पर एक दिन खुद भी हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनता है।

किसी भी हीरे मोती से मूल्यवान है ‘समय’ और ‘धैर्य’ नाम के हीरे-मोती। यदि आप समय का सही उपयोग पूरे धैर्य के साथ करें तो बड़े सा बड़ा लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। 

आपका दिन शुभ हो!

ऐसे हर सुबह एक जीवनमंत्र पढने के लिए Download 24C News app:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

महम में 262 लोगों की आंखों की जांच हुई, 40 ने किया नेत्रदान

सेठ माईदयाल हवेली लगाया गया निशुल्क जांच शिविर आखों की जांच से बिमारियों का पता भी लगाया जाएगामहमसेठ माईदयाल...

बाबा मस्तनाथ मंदिर फरमाना में भक्ति गीतों पर झूमी महिलाएं

बहुअकबरपुर से आई महिलाओं का भक्ति दल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा महमबाबा मस्तनाथ मंदिर फरमाना में शनिवार को...

डाक्टर शारदा का निधन,पंजाब का पुत हरियाणा का बेटा बनकर रहा ताउम्र

1966 में महम आए और यहीं के होकर रह गए महम, 16 अगस्त एक समय महम के प्रतिष्ठित डाक्टर...

महम के संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी, दोनों दानपात्र तोड़े

मंदिर समिति के प्रधान ने कराया मामला दर्ज महम, 8 अगस्त चोरों ने महम के वार्ड छह में...

Recent Comments

error: Content is protected !!