लक्षण दिखते ही करवाएं टैस्टिंग-डा. चिटकारा
महम में होनी चाहिए टैस्टिंग सुविधा
कोविड सैन्टर तथा पर्याप्त आॅक्सीजन भी उपलब्ध हो
समय पर नहीं आ रही रिपोर्ट, ये समस्या
महम
महम के प्रसिद्ध डा. ओपी चिटकारा ने कहा है कि हल्के से भी लक्षण दिखते ही कोविड-19 की जांच करवानी चाहिए। समय रहते इलाज शुरु हो जाए तो इस बीमारी को हराया जा सकता हैं। बहुत से लोग इलाज में देरी कर रहे हैं, जिससे बीमारी बेकाबू हो जाती है। 24सी न्यूज के ’हिम्मत से हारेगा कोरोना’ अभियान के तहत डा. चिटकारा से बातचीत की गई।
हर रोज आ रहे थे 10-15 संदिग्ध
डा. चिटकारा ने कहा कि उनके पास इलाज के लिए आ रहे रोगियों में प्रतिदिन 10-15 संदिग्ध रोगी आ रहे थे। जिनको वे तुरंत कोरोना टैस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं। इनमें से कुछ रोगी कोरोना पोजीटिव मिल भी रहे थे। अब दो दिन से कुछ डाऊन फाॅल दिख रहा है। भगवान करें हम शीघ्र इस पर काबू पा लेें।
चिकित्सा सुविधा बढ़े
डा. चिटकारा ने कहा है कि महम में कोरोना से संबंधित चिकित्सा सुविधा बढ़नी चाहिए। टैस्टिंग की सुविधा भी यहीं पर होनी चाहिए। कारोना रोगियों को समय पर कोराना की टैस्ट रिपोर्ट नहीं मिल रही। तब तक संक्रमण काफी फैल जाता है। डा. चिटकारा ने मांग की है कि महम में कोविड केयर सैन्टर स्थापित होना चाहिए। वहां आॅक्सीजन की सुविधा भी होनी चाहिए।
नियमों का पालन जरूर करें
डा. चिटकारा का कहना है कि खतरा अभी ज्यों का त्यों हैं कभी भी और अधिक विकराल रूप धारण कर सकता है। ऐसे में नागरिक ध्यान रखे। जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो घर से ना निकलें। मास्क पहन कर रखें। दूरी भी बना कर रखें। विचार सकारात्मक रखें। घबराएं नही, सावधान रहें।(विचार) 24c न्यूज/ इंदू दहिया
महामारी से संबंधित कोई प्ररेणादायक कहानी या घटना आपके पास है तो
व्हाटसप नम्बर 8053257789 पर सांझा करें।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews