राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयए महम में चल रही है कार्यशाला
महम
हरियाणा सरकार के आदेशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में निपुण हरियाणा मिशन के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। वीरवार कार्यशाला में हिंदी विषय से सम्बंधित गतिविधियां हुई। यह कार्यशाला जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनीता पंवार के निर्देशन व खंड शिक्षा अधिकारी बिजेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में प्रतिभागी अध्यापकों ने समूहों में अपनी कहानियों व कविताओं को नाट्य शैली से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम कोर्डिनेटर स्कूल प्राचार्य राजेश नांदल ने प्रस्तुतियों को सराहा।कार्यशाला के मास्टर ट्रैनर संदीप गिरोह व संदीप जांगडा ने कहा कि कार्यशाला में तैयार सभी गतिविधियों को प्रतिदिन उच्चाधिकारियों तक पहुचाया जाता है।प्रतिदिन कार्यशाला में ही ऑन लाइन दो पेपर भी हल करवाए जाते हैं। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews