ठेका प्रथा बंद करने, नए कर्मचारी लगाए जाने व पुरानी पेंशन बहाली की कर रहे हैं मांग
महम
नगरपालिका महम के सफाई कर्मचारी की अपनी मांगों के समर्थन में भूख हडताल दूसरे दिन भी जारी रही। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बन्शी लाल ने बताया कि सरकार को ठेकाप्रथा बंद कर नए सिरे से सफाई कर्मचारियों की भर्ती करनी चाहिए।ताकि कस्बे में सुचारू रूप से सफाई हो सके ।कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पैंशन बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है।
गुरुवार को भूख हडताल पर सफाई कर्मचारी कमलेश, सीमा,आशा देवी, जगदीश, परमजीत फायर ब्रिगेड विभाग से सीलू, मंजीत व सुनील तथा पार्कों में काम कर रहे कर्मचारी पिंकी सुनीता,शीला, सोमनाथ, सूरज, प्रकाश व संजीव शामिल रहे।
धरना स्थल पर सर्वकर्मचारी संघ के नेता राय सिंह नेहरा ने सफाई कर्मचारियों का समर्थन किया। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews