ग्रामीणों का कहना है छात्र पूरे, फिर भी अध्यापक नहीं हैं
छटी से आठवी तक की कक्षाओं के लिए एक भी शिक्षक नहीं
महम
महम चौबीसी के गांव खेड़ी के सरकारी स्कूल में शिक्षकों को भारी कमी है। शिक्षक दिवस के दिन ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। स्कूल में शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई है।
ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि उनके स्कूल में पहली से पांचवी तक के बच्चों की संख्या 129 है। लेकिन अध्यापक केवल तीन हैं। अध्यापकों के दो पद रिक्त हैं।
कक्षा छटी से आठवीं तक विद्यार्थियांे की संख्या 70 है। लेकिन एक भी अध्यापक नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की संख्या 96 है। इन कक्षााओं के लिए भी विज्ञान तथा राजनीति शास्त्र के शिक्षकों की कमी है। ग्रामीणों ने टीजीटी गणित अध्यापक का तबादला भी नहीं किए जाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल के साथ गए अजीत मेहरा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि चिराग योजना का बंद किया जाए। स्कूलों में पर्याप्त अध्यापक देकर बच्चों के भविष्य का बर्बाद होने से बचाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में सज्जन कुमार, कृष्ण कुमार, जयभगवान, पप्पू नम्बरदार, धर्मपाल, सुरेश कुमार, चरणदास, सोमपाल व प्रवीण कुमार आदि शामिल थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews