गांव निंदाना की बेटी है तन्नू नहरा
महम, 8 नवंबर
महम चौबीसी के गांव निंदाना की बेटी तन्नू नहरा पुत्री अमरजीत ने दिल्ली में हुए इंटरनेशनल खेलों में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। तन्नू के चाचा सुरेंद्र नहरा ने बताया कि तन्नू ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। तन्नू के इस प्रदर्शन से गांव में खुशी की लहर है। तन्नू का कहना है कि वह आने वाली प्रतियोगिताओं में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगी। तन्नू ने इस सफलता को श्रेय अपने कोच दीपक सिवाच तथा अपने परिजनों को दिया है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews