विजेताओं को प्रबंधन समिति ने किया सम्मानित
महम, 8 नवंबर
भारत विकास परिषद् की महम शाखा के सौजन्य से आयोजित की गई खंड स्तरीय ’भारत को जानों’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महम के महाराजा अग्रसेन स्कूल के विद्यार्थियांे ने शानदार प्रदर्शन किया। बीपीएस स्कूल महम में हुई प्रतियोगिता में अग्रसेन स्कूल की टीम ने सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया था।
स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से विजेताओं विद्यार्थियांे का सम्मान किया गया। विजेता विद्यार्थियांे में अंशु गोयल व दीपांशु शामिल थे। अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रबंधक अनिल राय गोयल ने कहा कि विद्यार्थियांे ने अपने प्रदर्शन से स्कूल को गौरवान्वित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्कूल के विद्यार्थी आगे भी इसी प्रकार प्रदर्शन करते रहेंगे। स्कूल की प्राचार्या सीमा सहगल ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ-साथ विषय संबंधित ज्ञान में वृद्धि भी करती हैं। इस अवसर पर सुशील गुप्ता सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews