एसडीएम राजीव प्रसाद ने फहराया तिरंगा
महम
75वंे स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर महम के उपमंडलस्तीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम राजीव प्रसाद ने तिरंगा फहराया। इससे पूर्व उन्होंने आजाद चैक पर नेता जी सुभाष की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित भी किए। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्र की प्रगति और वैभव की तस्वीर प्रस्तुत की। उन्होंने कें्रद तथा राज्य सरकारों की जनउपयोगी योजनाओं की जिक्र किया तथा धारा 370 को समाप्त किए जाने को एक ऐतिहासिक और सकारात्मक बदलाव बताया। एसडीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। कहां कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ीए राजकीय महाविद्यालय महमए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महमए बहलबाएखरकडा व कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा की एनसीसी टूकडियों ने परेड मार्च पास्ट तथा स्काउट का प्रदर्शन एवं महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल की टूकडी ने बैंड की धुन बजाकर प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम की छात्राओं ने श्श्ऐसा देश है मेरा जहां बोल पपीहा कोयल बोले गाने के बोल परए महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ऐ वतन महबूब मेरेए एचडी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सूनो गौर से दूनियां वालो बूरी नजर ना हम पै डालों चाहे जितना जोर लगा लो हम हैं हिंदूस्तानी गाने तथा मॉडल स्कूल महम के छात्र छात्राओं ने हमारी आजादी देश भक्ति से ओत. प्रोतष् अभिनय कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।। एसडीएम राजीव प्रसाद ने ग्राम पंचायत भैणी महाराजपुर के शैलेन्द्र, हरिराम, जयवीर, नफे तथा धीरेन्द्र को सवामित्व योजना के तहत लाल डोरा के अन्दर भू.मालिकों को डीड वितरित की।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews