कैथल में हुई थी 3 दिवसीय प्रतियोगिता
दा रॉयल स्कूल महम के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता सन साइन पब्लिक स्कूल कैथल में हुई।
दा रॉयल स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थी युवराज ने 36 कि. ग्रा. भारवर्ग में, नवीन ने 33 कि. ग्रा. भारवर्ग में तथा तनीषा ने 27 कि. ग्रा. में स्वर्ण तथा पारुल ने 21 कि. ग्रा. में रजत पदक प्राप्त किया।
युवराज, नवीन तथा तनीषा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। यह प्रतियोगिता 9 से 15 जुलाई तक बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में होगी।
प्रचार्य शीला दुहन ने बताया कि ये विद्यार्थी गत एक वर्ष से स्कूल में बनी बाक्सिंग रेंज में अभ्यास कर रहे थे। स्कूल में अधिकतर खेलों के प्रशिक्षित कोच हैं। स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
