Home अन्य गरीबों की आय बढ़ाने के लिए महम में आयोजित हुआ अंत्योदय मेला।...

गरीबों की आय बढ़ाने के लिए महम में आयोजित हुआ अंत्योदय मेला। अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्रपाल ने किया निरीक्षण

एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय बढ़ाना है योजना का उद्देश्य

महम
अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्रपाल ने प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ महम स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आयोजित अंत्योदय मेले का निरीक्षण करने के दौरान लाभार्थी युवाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई हैए जिसके तहत तीसरे चरण के अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनकी आमदनी को बढ़ाना है। इन अंत्योदय मेलों में परिवार पहचान पत्र के आंकडों के आधार पर अंत्योदय परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें इन मेलों में बुलाया जा रहा है। अंत्योदय मेलों में एक स्थान पर ही इन परिवारों को सभी विभागों की योजनाओं का लाभ उनकी इच्छानुसार दिया जा रहा है। इन मेलों में आने वाले अंत्योदय परिवारों को अपना व्यवसाय शुरू करने अथवा अपने कार्य की विस्तार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे है। गत दो चरणों में आयोजित अंत्योदय मेलों में आने वाले अनेक लाभार्थियों में विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया है तथा यह मेले इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में कारगर साबित हो रहे है।
अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्रपाल नेअंत्योदय मेले का निरीक्षण करने के दौरान परामर्श टीमों को भी आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेले में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी परिवार को योजनाओं की सही जानकारी दी जाये तथा संबंधित लाभार्थी को उचित परामर्श दें ताकि वे अपनी इच्छा के अनुरूप योजना का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सके।

ऐसे दी गई योजनाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित अंत्योदय मेले में चिन्हित परिवारों की सुविधा के लिए इन परिवारों के पंजीकरण के लिए काउंटर बनाकर पंजीकरण करके परामर्श केंद्रों पर भेजा गया। प्रशासन द्वारा 4 परामर्श टीमें गठित की गई जिन्होंने इन परिवारों को विस्तार से योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें संबंधित विभाग के काउंटरों पर भेजा।
इन विभागों ने लगाई स्टाल
मेला परिसर में मत्स्य विभाग, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, हरहित स्टोर, स्वास्थ्य विभाग, महिला विकास निगम, सक्षम, एमएसएमई, रैडक्रॉस, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगमए बाल कल्याण परिषद, आर्थिक रूप से पिछड़े व कमजोर वर्ग कल्याण निगम के अलावा बैंकर्स एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गए ।
ये रहे मौजूद
अंत्योदय मेला में एसडीएम महेश कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी शुभम चतुर्वेदी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गौरव गुप्ता, राजपाल चहल, एलडीएम अमित जाखड़, एसडीओ पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग नरेन्द्र कुमार दहिया, खंड उद्यान अधिकारी डा० विनोद, कुलदीप सिंह फीशरमैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं अंत्योदय मेला में तैनात कर्मचारी मौजूद रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

महम में 262 लोगों की आंखों की जांच हुई, 40 ने किया नेत्रदान

सेठ माईदयाल हवेली लगाया गया निशुल्क जांच शिविर आखों की जांच से बिमारियों का पता भी लगाया जाएगामहमसेठ माईदयाल...

बाबा मस्तनाथ मंदिर फरमाना में भक्ति गीतों पर झूमी महिलाएं

बहुअकबरपुर से आई महिलाओं का भक्ति दल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा महमबाबा मस्तनाथ मंदिर फरमाना में शनिवार को...

डाक्टर शारदा का निधन,पंजाब का पुत हरियाणा का बेटा बनकर रहा ताउम्र

1966 में महम आए और यहीं के होकर रह गए महम, 16 अगस्त एक समय महम के प्रतिष्ठित डाक्टर...

महम के संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी, दोनों दानपात्र तोड़े

मंदिर समिति के प्रधान ने कराया मामला दर्ज महम, 8 अगस्त चोरों ने महम के वार्ड छह में...

Recent Comments

error: Content is protected !!