आचार्य करतार शास्त्री ने किया 34वें हवन यज्ञ का संचालन
महम
आर्य स्कूल मदीना में नव वर्ष के उपलक्ष्य पर हवन यज्ञ का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया तथा करोना काल में हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए और अधिक मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा ली।
स्कूल के प्राचार्य अशोक दांगी ने मुख्य यजमान के रूप पूर्णाहुति दी। अशोक दांगी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों ने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य पर बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि कारोना के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में अब पढ़ाई को और अधिक वक्त देने की जरुरत है, ताकि भविष्य में विद्यार्थियो ंको कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने विद्यार्थियों से कोरोना गाइड लाइन्स को भी ध्यान में रखने के लिए कहा।
विशेष आमंत्रित अतिथि शिक्षक वीरेंद्र आर्य तथा इंजीनियर प्रवीण ने भी विद्यार्थियों से अपने अनुभव सांझा किए तथा शिक्षा एंव करिअर से संबंधित विशेष जानकारियां दी।
आचार्य करतार शास्त्री ने विद्यार्थियों को हवन यज्ञ का महत्व बताया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इंदु दहिया/ 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews