बहुअकबरपुर थाने में मामला दर्ज

महम, 5 अप्रैल
गांव भाली आनंदपुर के पास एक पैट्रोल पंप पर खड़े कैन्टर को अज्ञात चोर चुरा ले गए। कैन्टर के मालिक ने इस संबंध में बहुअकबरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिला झज्जर की बहादुरगढ़ तहसील के नया गांव निवासी रोहित पुत्र राकेश ने शिकायत दी है कि उनके पिता की बाला जी ट्रांसपोर्ट नाम की फर्म है। कैन्टर नम्बर आरजे 05जीबी-6821 तथा आरजे 05जीबी-6819 उनकी फर्म की गाड़ियां हैं। आरजे 05जीबी-6819 गाड़ी रोज फिलिंग स्टेशन आउटर बाईपास भाली आनंदपुर के पास खराब हो गई। इस कैंटर में गेहूं भर कर ले जाया जा रहा था।
सूचना मिलने पर उन्होंने दूसरा कैंटर नम्बर आरजे 05जीबी-6821 गेहूं ले जाने के लिए भेजा। खराब कैंटर से भेजे गए कैंटर नम्बर आरजे05जीबी-6821 में 210 कट्टे गेहूं के लोड करने के बाद कैंटर को पैट्रोल पंप पर ही खड़ा कर दिया गया। आगे पार्टी ने गेहूं की डिलवरी अगले दिन सुबह लेनी थी, इसलिए कैंटर को पैट्रोल पंप पर खड़ा करना पड़ा। रोहित का कहना है कि वह चालक को अपने साथ लेकर सांपला आ गया। सुबह छह बजे उसने फोन पर पंप पर खड़े किए गए कैंटर की जीपीएस लोकेशन देखी तो लोकेशन कलानौर की मिली। वे कैंटर की तलाश में वे तुरंत कलानौर पहुंचे, लेकिन उन्हें कैंटर नहीं मिला। कोई नामपता नामालुम व्यक्ति कैंटर को चुरा ले गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *