विधायक ने मंडी किया मंडी का दौरा, डिप्टी सीएम को कराया अवगत
- मंडी में मजदूरों को बांटे मास्क, कोविड-19 निर्देर्शों का पालन करने की दी सलाह
विधायक बलराज कुन्डू ने बुधवार को महम की अनाजमंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी की समस्याओं से डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला तथा कृषिमंत्री जेपी दलाल को अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बात करके मंडी की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुन्डू ने डिप्टी सीएम व कृषि मंत्री से कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए जल्दी से जल्दी मंडी से खरीदे गए गेहूं का उठान किया जाए। मंडी में गेहूं खुले में पड़ा है। किसानों की मडी में पड़ी फसल को भी शीघ्र से शीघ्र से खरीदा जाए। विधायक ने कहा कि किसानों को फसल का भुगतान भी ब्याज सहित शीघ्र किया जाए। विधायक ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि आढ़तियों ने तिरपाल आदि की उचित व्यवस्था कर रखी है।
उन्होंने मंडी में मास्क भी वितरित किए तथा कहा कि कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन करें। अनुशासन रखें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करें। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव अति आवश्यक है। महामारी को गंभीरता से लें।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews