राजकीय बहुतकनीकी संस्थान महम में हुआ विशेषज्ञ व्याख्यान
- एडवोकेट अशोक सिवाच रहे विशेषज्ञ वक्ता
- स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया एडवोकेट अशोक ने
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान महम में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। अधिवक्ता राजेश सिवाच विशेषज्ञ वक्ता रहे। अध्यक्षता प्राचार्य दलजीत सिंह सिवाच ने की।
अशोक सिवाच ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वामी के आदर्शों को अपनाकर हम अपने जीवन को सफल व सजृनात्मक बना सकते हैं।
ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए आवश्यक हैं व्याख्यान
प्राचार्य दलजीत सिवाच ने इस अवसर पर बताया कि विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए संस्थान में विशेषज्ञ व्याख्यान कराए जाते रहेंगे। ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए ये आवश्यक हैं।
विशेषज्ञ व्याख्यान इंचार्ज सुचेता ने कहा कि वे उच्च स्तरीय विषय विशेषज्ञों के साथ संपर्क में हैं। शीघ्र ही और भी वक्तव्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
ये रहे मौजूद
वक्तव्य के दौरान संस्थान ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट अधिकारी शबनम, प्रवक्ता पंकज भाटिया, प्रदीप, अश्वनी, मुकेश कुमार, राम सिंह, दिनेश कुमार तथा प्रीति उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews