महंत सतीश दास भी रहे बैठक में मौजूद
- ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं बारे किया विचार-विमर्श
पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना ने आज गांव सैमाण (महम) मे एक संरक्षक के रुप मे गांव का दौरा किया। गांव में स्थित सरकारी स्कूल, स्टेडियम, पार्क मे बने ओपन जिम, जलघर आदि का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं बारे जाना। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें सैमान मंदिर के गद्दी नशीन महात्मा महंत सतीश दास, नायब तहसीलदार दीपक, पंचायत सैक्टरी धर्मबीर सिंह, सरपंच रामनिवास, पूर्व सरपंच सुनील व गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे है।
लगभग 15, 500 है गांव की जनसंख्या
गांव सैमाण मे कुल जनसंख्या 15,500 के करीब है। गांव सैमाण मे 2,650 मकान बने हुए है। गांव में 4 प्राइमरी स्कूल, 2 सीनियर सैकण्डरी स्कूल व 2 प्राईवेट स्कूल है। इसके अतिरिक्त गांव में जलघर, स्टेडियम, पुश अस्पताल व 10 आंगनबाड़ी केन्द्र भी है।
पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा योजना तैयार की गई है जिसके तहत प्रत्येक आईएएस/आईपीएस को एक गांव का संरक्षक बनाया गया है जिसका कार्य है गांव में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना तथा गांव का स्वर्णिम विकास करना। इसी उद्देश्य के तहत उनको गांव सैमाण का संरक्षक बनाया गया है। ग्रामीणों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना व युवाओं को सही दिशा दिखाना है ताकि वे हर बुरी आदतों से दूर रह कर अपना उज्जवल भविष्य तैयार कर सके, उनका उद्देश्य है। उन्होंने गांव की समस्याओं को सुना व उनका जल्द निवारण करने बारे आदेश दिये गए। गांव मे स्थित सरकारी स्कूल मे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए ग्रामीण स्तर पर एक कमेटी गठित की गई। जिसका कार्य स्कूल व स्कूल मे कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को देखना व नजर रखना होगा। कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर स्कूल को बेहतर बनाने का कार्य किए जाऐगे। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से अपील की कि वे अपने बच्चों को खेल व पढ़ाई के प्रति जागरूक करे व साथ-2 किसी भी तरह का नशा न करने बारे जागरूक करे। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को कहा कि नशा बेचने वालो के बारे मे सूचना तुरंत पुलिस को दे। पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाला व्यक्ति का नाम भी पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गॉव में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं लोगों को मिल सके इसके प्रयास किये जा रहे है। जिन-जिन सुविधाओं की गाँव में कमी है या जो विकास कार्य गॉव में होने है उसके संबंध में विस्तृत रूप रेखा तैयार की जा रही है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews