महम में आकर लिया विभाग से संबंधित समस्याओं का जायजा
जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल के आदेश पर विभाग के चीफ इंजीनियर प्रदीप पुनिया महम पहुंचे। उन्होंने विभाग की महम से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया। चीफ इंजीनियर ने विभाग के एसई राजीव गुप्ता ,एक्सईएन प्रेम सिंगल,एसडीओ और दोनों जेई के साथ मीटिंग की। उन्होंने नागरिकों से भी समस्याएं जानी।
चीफ इंजीनियर ने एसडीओ और जेई को मुख्यालय पर रहने के आदेश दिए तथा कहा कि हर समस्या का समाधान टाइम बाउंड होना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भारद्वाज ने चीफ इंजीनियर के समक्ष महम की विभाग से सम्बन्धित समस्याएं रखी। राकेश ने बताया कि महम के एसडीओ को पटौदी का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस चार्ज को रद्द करने के लिए भी लिखा जायेगा। राकेश ने बताया कि चीफ इंजीनियर ने समस्या के हर पहलू को ध्यान से सुना तथा समाधान के आदेश दिए। उन्होंने तालाबों से गंदे पानी की निकासी के लिए भी कहा। राकेश ने बताया कि महम सहायता समूह की ओर से जो भी समस्याएं रखी गई, उनके समाधान के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने महम के पार्षदों से भी कहा कि उनके वार्ड में जो भी समस्याएं हैं, उनकी जल्द से जल्द जानकारी दें, ताकि समाधान हो सके। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews