शमशेर ने कहा जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा
महम, 6 अप्रैल
महम चौबीसी के गांव भैणीचंद्रपाल में भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने फूल मालाएं तथा पगड़ी पहनाकर शमशेर का स्वागत किया तथा सहयोग का आश्वासन दिया।
शमशेर खरकड़ा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गांव भैणीचंद्रपाल के ग्रामीणों ने जो पगड़ी उनके सिर पर रखी है, वे उसे कभी भी झूकने नहीं देंगे। इस पगड़ी का सम्मान हमेशा रखा जाएगा। गांव के ग्रामीणों ने जो सम्मान व आशीर्वाद उन्हें दिया है उसे वे कभी नहीं भूलेंगे। उनका कहना था कि महम हलका उनका परिवार है। वे इस हलके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हलके की विकास और उन्नति के लिए पुरजोर प्रयास करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल विकास कार्यों में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते। अब तक भी महम क्षेत्र में भाजपा सरकार के दौरान रिकार्ड विकास कार्य हुए हैं। आगे भी विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ग्रामीणों ने शमशेर खरकड़ा को एक सच्चा व संघर्षशील नेता बताया। ग्रामीणों ने शमशेर को आश्वासन दिया कि वे उनका साथ देंगे। (विज्ञप्ति)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews