सतगुरु कुटिया में हुआ आयोजन
महम के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड 8 में स्थित सतगुरु कुटिया में बुधवार को जनसंध के संस्थापक व शिक्षाविद् भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 131 वी जयंती मनाई। भाजपा जिला सचिव मीना वाल्मीकि व अन्य कार्यकर्ताओ ने मुखर्जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मीना ने कहा कि मुखर्जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है उसे हमेशा याद रखा जायेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके नाम से पौधा रोपित किया तथा आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को एक एक पौधा अपने घरों एवम सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वेदप्रकाश धवन, ओमप्रकाश शर्मा, हन्नी मनचंदा, सतबीर भराण, लवली ठकराल, संदीप तुंदवाल, दीनदयाल, कृष्ण दुआ, रमेश बत्रा, बलदेव बत्रा, रमेश वाल्मीकी, डॉ रमेश, सन्नी चराया, मोनू वर्मा, मुकेश, रमन, राजू शिव शंकर व सूरज सहगल आदि उपस्थित थे।(विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews