खूब आए ग्राहक, लेकिन खरीददारी ज्यादा नहीं
धनतेरस के दिन महम के बाजारों में खूब रौनक रही। दिन भर ग्राहकों की भीड़ बाजार में देखी गई। बाजारों में जाम की स्थिति रही। वाहन फसे रहे।
हालांकि महामारी का असर खरीददारी और दुकानदारों की तैयारी पर साफ देखा गया। ग्राहकों की भीड़ के बावजूद खरीददारी गत वर्षों के मुकाबले कम रही।
दुकानदार कन्हैया लाल ने बताया कि वे दीवाली के दिनों के में सजावटी सामान लाते थे। इस बार यह सामान ज्यादा नहीं लाए। कुछ अन्य सामान लाए हैं। उन्हें कम बिक्री का अंदेशा पहले से ही था। हालांकि विपरित परिस्थितियों के बावजूद धनतेरस के दिन बाजारों में ग्राहक आए।
कपड़े के दुकानदार तिलक चानना ने बताया कि धनतेरस के दिन काफी संख्या में ग्राहक बाजार में आए। लेकिन खरीददारी अपेक्षा के अनरुप नहीं हुई।
अजय सिंगला का भी यही कहना है कि ग्राहकों ने सावधानीपूर्वक खरीददारी की है। जिसकी जैसी जेब की इजाजत दे रही थी, वैसी ही खरीददारी हुई है। ग्राहकों से घरों से निकला जरुर है।
सावधानी नहीं रखी गई
दुकानदारों ने कहा कि बाजारों में ग्राहक लगभग सामान्य परिस्थितियों जैसा ही व्यवाहर कर रहे थे। बहुत कम ग्राहक मास्क का प्रयोग कर रहे थे। दुकानदार भी अधिक सावधानी रखते नहीं देखे गए।
अपने आसपास की ताजा खबरें जानने के लिएDownload 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews